रुडकी, दिसम्बर 27 -- बुग्गावाला। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान थाना बुग्गावाला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने शुक्रवार रात को बन्दरजूड पुल से करीब एक किलोमीटर आगे बडी लामग्रन्ट की ओर कच्चे रास्ते से शाहरूख खान निवासी ग्राम बडी लामग्रन्ट थाना भगवानपुर को दबोचा। बग्गावाला थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...