सासाराम, अगस्त 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता धौडाढ़ थाने की पुलिस ने ताराचंडी स्थित राधे कृष्ण मंदिर समीप सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान 272 ग्राम गंजा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारो आरोपितों से पूछ-ताछ की जा रही है। गंजा कहां से लाया जा रहा था और उसे कहां ले जया जा रहा था, इस बावत गिरफ्तार लोगों से पूछ-ताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कार संख्या जेएच 05बीवाई8649 से गंजा लेकर कहीं जा रहे थे। चारों आरोपित राधा कृष्ण मंदिर के समीप सुन-सान जगह पर गाड़ी खड़ी किए हुए थे। तभी पुलिस ने गश्ती के दौरान चारों युवकों से पूछ-ताछ की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...