कोडरमा, मई 7 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर सोमवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष समकालिन अभियान चलाकर एक हीं रात में लंबे समय से फरार चल रहे 26 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें जयनगर थाना क्षेत्र के तिलोकरी निवासी जगरनाथ पाण्डेय, रूपायडीह के सकेन्द्र पासी, शंकर पासी, कटहाडीह के मंटू महतो, सतगावां थाना क्षेत्र के भागडीह के भागीरथ विश्वकर्मा, पचमो के दीपक अग्रवाल, नवलशाही थाना के फुलवरिया निवासी संतोष मेहता, मरकच्चो थाना के लबनिया निवासी फुलवा देवी, चंदवारा थाना के पथलगढा के राजदेव यादव, डोमचांच थाना क्षेत्र के काराखुट के सुरेश यादव, कुशहना के कार्तिक तुरी, प्रमुख सिंह, मंझलीटांड के विक्रम, कोडरमा थाना क्षेत्र के दुधीमाटी निवासी शंकर शर्मा, डोंगोपहरी के प्रदीप पंडित, तिलैया थान...