बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को जहानाबाद से दबोचा एसएच-78 पर पिछले साल ट्रक लूटकांड का था मुख्य सरगना मामले में तीन बदमाश पहले हो चुके हैं गिरफ्तार, ट्रक भी बरामद नूरसराय (नालंदा), निज प्रतिनिधि। ट्रक लूटकांड का मुख्य आरोपी तथा 25 हजार के इनामी अपराधी काजल उर्फ राकेश को नूरसराय थाने की पुलिस ने छापेमारी कर जहानाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार काजल जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था। सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के बुधन टोला में बदमाश का घर है। गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से दबोचा गया है। उसके विरुद्ध नूरसराय थाने में ट्रक लूट का मामला दर्ज है। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। ट्रक लूट मामले में पुलिस ने पहले ही तीन बद...