हाथरस, नवम्बर 23 -- पुलिस ने 25 लाउडस्पीकरों को आपसी सहमति से हटवाया -(A) पुलिस ने 25 लाउडस्पीकरों को आपसी सहमति से हटवाया - धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध चलाया गया सघन अभियान हाथरस। रविवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में शासन के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। जिसके तहत मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने वाले 25 लाउडस्पीकरों को आपसी सहमति से हटवाया गया। अनुमति से लगे 06 लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को निर्धारित कराया गया। धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं से वार्ता कर उत्तर प्...