समस्तीपुर, जून 8 -- समस्तीपुर, निप्र। जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे विशेष अभियान चलाकर 51 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 लीटर विदेशी शराब, एक एके-47, एक इंसास राइफल, एक दोनाली राइफल का बैरल, 145 गोली, 4 खोखा, 6 मैगजीन, 1 लैपटॉप, 1 बुलेट बाइक, एक रूपये गिनने की मशीन, 3 लाख 40 हजार रूपये नगद, जमीन के कागजात व एक स्कूटी बरामद की गई है। इसके अलावे समस्तीपुर पुलिस ने 9 वाहनों से 29 हजार रुपये शमन की राशि वसूली है। एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी, शस्त्र अधिनियम के तहत 5 गिरफ्तारी, एससी-एसटी अधिनियम के एक मामले में एक गिरफ्तारी, हत्या के प्रयास के मामलों में 5 ग...