गोपालगंज, जुलाई 17 -- गोपालगंज सदर। जिले की पुलिस ने बीते 24 घंटों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।इनमें विशुनपुरा, थावे, गोपालपुर, कुचायकोट, उचकागांव, युसुफपुर, हथुआ और बरौली थानों में दर्ज मामलों के फरार या वांछित अभियुक्त शामिल हैं। गिरफ्तारियां बिहार मद्य निषेध अधिनियम, गंभीर आपराधिक धाराओं, आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...