जौनपुर, नवम्बर 22 -- रामनगर। नेवढ़िया पुलिस ने चोरी हुई बाइक को 24 घंटे में बरामद कर लिया। मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि चौकी प्रभारी सीतमसराय शिवभंजन प्रसाद बुधवार की सुबह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति बर्राह पुलिया से गदनपुर जाने वाले मार्ग पर खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमित उर्फ मुन्ना गोंड पुत्र रामचरितर गोंड निवासी गोपीपुर भुसेहरा, थाना मड़ियाहूं को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की। 20 नवंबर को बाइक चोरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...