हाजीपुर, फरवरी 12 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने महात्मा गांधी सेतु के नीचे पाया नंबर चार के पास से मंगलवार की शाम शराब तस्कर को चोरी की टेंपो के साथ 200 लीटर देसी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 तेरसिया गांव निवासी जद्दू महतो के पुत्र टुनटुन महतो बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर टेंपो से शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांधी सेतु के पाया नंबर चार के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि गंगा किनारे की ओर से एक टेंपो काफी तेज गति से आ रही है। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस ने तलाशी के क्रम में टेंपों पर लदे 200 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में...