बागेश्वर, सितम्बर 11 -- कपकोट। सौंग मुनार में 20 नाली भूमि में उगाई गई भांग को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, भांग की खेती नहीं करने को जागरूक भी किया गया है। नशामुक्त उत्तराखंड अभियान को पुलिस तेजी से चला रही है। पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी तथा उत्पादन पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गठित टीमें लगातार भांग की खेती को नष्ट कर रहीं हैं। किसानों को प्रतिबंधित खेती नहीं करने को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल 1933 की भी जानकारी दी जा रही है। वह किसी भी प्रकार के नशा तस्करी की सूचना डायल 1933 पर दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...