धनबाद, सितम्बर 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि बाघमारा पुलिस ने जमुनिया नदी किनारे मंदिर के समीप छापेमारी कर 20 टन कोयला जब्त किया। इस मामले में एसआई लालेंद्र कुमार सिंह के बयान पर पांच नामजद समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज की है। बाघमारा पुलिस के एसआई शिकायत में लिखा है कि उन्हें शनिवार की रात सूचना मिली थी कि जमुनिया नदी किनारे कुछ लोग कोयले का अवैध खनन और भंडारण कर रहे हैं। रात करीब 11 बजे छापेमारी में उन्होंने देखा कि संजीव महथा उर्फ व्यास महथा, उदय महथा, त्रिपुरारी महथा, राहुल महथा उर्फ बबलू महथा एवं आलोक कुमार महथा व अन्य व्यक्ति मुहाना खोलकर कोयला के अवैध खनन कर भंडारण कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान सभी आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। मौके से करीब 20 टन कोयला जब्त कर जमुनिया कोलियरी प्रबंधन को वजन कराने के बाद सुपुर्द...