रुडकी, जनवरी 19 -- मंगलौर, संवाददाता। पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है। उप निरीक्षक बलवीर सिंह डोबाल रविवार देर शाम को अपनी टीम के साथ संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने बताया कि भगवानपुर-चंदनपुर की ओर से एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे में प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। पुलिस द्वारा उसे दबोचकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना नाम आसिफ निवासी मोहल्ला किला बताया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने और उसके साथी खुशनसीब निवासी ग्राम भगवानपुर-चंदनपुर ने दिन में एक प्रतिबंधित पशु का कटान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...