लातेहार, दिसम्बर 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशानुसार जिले में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इचाक और डोराग के बीच वन क्षेत्र की भूमि में लगी अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर करीब 16 एकड़ क्षेत्र में फैली अफीम की फसल को ट्रैक्टरों की मदद से पूरी तरह नष्ट किया गया। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन और तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और अवैध खेती में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती करने...