लातेहार, फरवरी 11 -- बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत के नावाडीह में वन भूमि गैर मजरुआ समेत लगभग 13 एकड़ जमीन में लगी अवैध पोस्ते की खेती को पुलिस ने सोमवार को नष्ट किया। यह अभियान सीओ नंद कुमार राम और बारियातू पुलिस ने सयुंक्त रूप से चलाया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को मिली सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रबानी के निर्देशानुसार बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के पास वनभूमि, गैर मजरुआ सहित अन्य स्थानों में करीब 13 एकड़ में लहलहाती अवैध रूप से पोस्ता खेती को पुलिस बल के सहयोग से नष्ट किया गया। पुलिस अवैध पोस्ते की खेती लगे जमीन मालिक, खेती करने वाले और इसमें शामिल व्यक्तियों को चिह्नित कर रही है। पुलिस ने कहा कि सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी हो रही है।...