रामपुर, जुलाई 11 -- अजीमनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त अलग-अलग मुकदमों में फरार चल रहे थे। सभी अभियुक्त को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल के नेतृत्व में थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस टीम ने मुकदमों में फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड़ की। थाना क्षेत्र में एक साथ चले विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों में जटपुरा निवासी अरशद अली, खेड़ा टांडा निवासी रियाजुद्दीन, शादी नगर निवासी जागन सिंह, जटपुरा निवासी नासिर अली, जटपुरा निवासी बरकत अली, हरेटा निवासी रियासत हुसैन, हरैटा निवा...