मुरादाबाद, जनवरी 31 -- एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति ने जिले के विभिन्न थानों से बरामद किए गए 1 हजार 258 किलोग्राम नशे के सामान को नष्ट कराया है। नशे का यह सामान 178 मुकदमों से संबंधित था, जिसे आरोपियों से बरामद किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले के थानों के मालखाने में रखे मुकदमों से संबंधित माल के निस्तारण के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया था। इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ ऑफिस शैलजा मिश्रा वाली जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने जिले के 18 थानों और जीआरपी में दर्ज 178 मुकदमों से संबंधित 1 हजार 258 किलो 140 ग्राम नशे का सामान नष्ट कराया। विनिष्टीकरण की कार्रवाई छजलैट थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर विश्नोई में स्थित बायो मैडिकल वेस्टेज प्लांट में कराया गया, जो सामान नष्ट कराया गया ...