बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं, संवाददाता। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 120 गिरे/खोये मोबाइल बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। मंगलवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में सर्विलांस सेल और विभिन्न थाना पुलिस टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और प्राप्त शिकायत पत्रों के आधार पर खोये और गिरे मोबाइलों की बरामदगी के लिए संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने 120 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बरामदगी में सर्विलांस सेल ने 80, सिविल लाइन 20, वजीरगंज 6, बिसौली 4, उझानी 4, दातागंज 3, बिनावर, इस्लामनगर और कुंवरगांव से 1-1 मोबाइल शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों...