चतरा, सितम्बर 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया अनुमंडल पुलिस ने छापेमारी कर 12.1 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर रोहित कुमार दांगी हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत हरली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 12. 1 ग्राम ब्राउन शुगर और एक रियलमी का स्मार्टफोन जब्त किया है। इस संदर्भ में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना प्राप्त हुई की पत्थलड्डा थाना क्षेत्र के लेम्बोइया समीप कुछ व्यक्तियों के द्वारा मादक पदार्थ के खरीद बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने लेम्बोइया जाने वाली सड़क स्थित तालाब के पास से...