रामपुर, मई 13 -- पुलिस ने पिछले कुछ समय में दर्ज मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 110 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे हैं। पुलिस ने मोबाइल फोनों की कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रूपए बताई है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र द्वारा जनपद में खोएं और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत साइबर सेल प्रभारी रविंद्र सिंह की टीम ने विभिन्न स्थानों से 110 मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने मोबाइल बरामद करने के बाद मोबाइल स्वामियों से संपर्क कर कार्यालय बुलाया और मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि जिले में मोबाइल चोरी और खोए होने की शिकायत पर टीमों को लगाया गया है। टीम द्वारा 110 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए है। पुलिस की इस सफलता पर मोबाइल स्वामियों...