छपरा, अक्टूबर 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता। भगवान बाजार थाना पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि भगवान बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजकीय कन्या मध्य विद्यालय धर्मनाथ मंदिर के पीछे रतनपुरा के पास मादक पदार्थ स्मैक की खरीद बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये रतनपुरा पहुंचकर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में कुल 12 ग्राम स्मैक बरामद कर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारी ने दौलतगंज मिर्चाइया टोला का रहने वाले मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया गया है। इनके पास से 1400 नकद रुपए भी पुलिस ने जब्त किये। चाकू से मारकर पांच को किया घायल,चार रेफर तरैया । थ...