विकासनगर, जुलाई 4 -- सहसपुर और सेलाकुई पुलिस का रैश ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान जारी है। शुक्रवार को अभियान के तहत पुलिस ने 115 वाहनों के चालान किए। जबकि पांच वाहनों को रैश ड्राइविंग में सीज किया गया। दो वाहनों का डीएल निरस्तीकरण के लिए भेजा गया है। अभियान के दौरान सहसपुर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में एक, मोडिफाइड साइलेंसर में एक रैश ड्राइविंग में पांच वाहन सीज किए। दस वाहनों का चालान किया गया है। इसके साथ ही काली फिल्म में दो, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 12 लोगों, कोटपा ऐक्ट में चार लोगों समेत कुल चालीस चालान किए। एक चालक का डीएल निरस्तीकरण के लिए भेजा गया है। वहीं सेलाकुई पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में एक, मोडिफाइड साइलेंसर में दस, रैश ड्राइविंग में आठ और सार्वजनिक स्थानों पर शराब आदि पीने पर 4...