विकासनगर, जुलाई 5 -- ऑपरेशन लगाम के तहत सहसपुर और सेलाकुई पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ अभियान जारी है। शुक्रवार देर रात तक दोनों थानों की पुलिस ने 110 लोगों के चालान किए। जबकि रैश ड्राइविंग और बिना कागजात के चल रहे छह वाहनों को सीज कर दिया। तीन वाहन चालकों का डीएल निरस्त करने के लिए रिपोर्ट आरटीओ को भेजी गई। सहसपुर पुलिस ने इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर में दो, रैश ड्राइविंग और बिना कागजात के छह वाहनों को सीज, आठ के कोर्ट चालन, व ग्यारह वाहनों का मौके पर ही चालान कर छह हजार रुपये वसूले गए। इसके अलावा शीशे पर काली फिल्म लगाने पर एक वाहन चालक, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर आठ लोगों, कोपटा ऐक्ट में दो लोगों के चालान किए गए। वहीं सेलाकुई पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में तीन, मोडिफाइड साइल...