काशीपुर, जुलाई 20 -- जसपुर। पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 लोगों को 110 जी में निरूद्ध किया है। वहीं,पुलिस ने अब तक 576 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसके अलावा शांति भंग में आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 251 लोगों से शस्त्र भी जमा कराए हैं। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव में की गई निरोधात्मक कार्रवाई पर मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि सामान्य तौर पर पुलिस द्वारा की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई पर आरोपी को 25 हजार रुपये का मुचलका भरना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...