मथुरा, फरवरी 3 -- कोतवाली पुलिस ने लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और मारपीट के मामलों में संलिप्त 11 बदमाशों के खिलाफ शुक्रवार को गिरोहबंद की कार्यवाही की है। इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाते हुए अभियोग पंजीकृत किया है। इनमें कई बदमाश बुधवार रात को परिक्रमा मार्ग में हुए गोलीकांड में शामिल रहे थे, जिनकी अभी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने शुक्रवार को अभियुक्त गैंग लीडर सुशील कुन्तल निवासी मोहिनी नगर, पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग मूल निवासी ग्राम नगला भूरिया, थाना मगोर्रा, विपिन निवासी मोहिनी नगर, पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग मूल निवासी ग्राम नगला भूरिया, थाना मगोर्रा, पवन सिसौदिया निवासी मोहिनी नगर, पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग, मूल निवासी ग्राम दलौता, थाना शेरगढ़, रिषभ निवासी गोविन्द कुण्ड टीला, राधानिवास, मुकेश तौमर निवासी...