रुडकी, मई 19 -- पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार की रात एक आरोपी से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस में केस दर्ज किया है। रविवार की रात लक्सर कोतवाली की रायसी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत रतूड़ी लक्सर बलावली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सैदाबाद चौराहे के पास बने यात्री टीन शेड के पीछे किसी के होने आभास हुआ। पुलिस ने नाजिम पुत्र जुल्फान निवासी नवादा जैनपुर, लक्सर को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब में एक पालीथीन से 10.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद उसे हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...