रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता आगामी त्योहारी सीजन से पहले जिला पुलिस ने यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार देर शाम रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 30 वाहनों को पकड़े और चालानी कार्रवाई की। रविवार को सीओ प्रशांत कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला। इस दौरान टीम ने काली फिल्म लगे 10 वाहन, रेट्रो साइलेंसर लगे 3 वाहन और अन्य उल्लंघनों पर कुल 30 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम में चालानी कार्रवाई की। सीओ प्रशांत ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 30 से ज्यादा रेट्रो साइलेंसर को बुलडोजर से नष्ट किया है। उन्होंने नाबालिगों को वाहन न सौंपने की भी हिदायत दी है। इस दौरान एसएसआई नवीन बु...