शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 05: रोजा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक। रोजा, संवाददाता। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजा पुलिस को एक कामयाबी मिली। पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर रात पैतापुर मोड़ के पास सड़क के किनारे रोजा थाने क्षेत्र के मठिया कालोनी निवासी मोहित को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक किलो 127 ग्राम गांजा और 250 रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के सामने पेश किया। पुलिस पूछताछ में मोहित ने बताया वह गांजा उत्तराखण्ड से आने वाले ट्रक चालकों से कम दाम पर खरीदकर अधिक दाम में बेच देता है। ड्राइवरों का नाम-पता नहीं मालूम नहीं है। उसे जहां भी ग्राहक मिल जाते है, ...