संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बुधवार को कबीर चौरा मार्ग हाइवे काला गेट के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरा बदमाश बाइक से कूद कर भाग गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से छीनी गई मोबाइल,7500 रुपये नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ। पुलिस ने मगहर में झपट्टा मार कर मोबाइल छिनैती और बखिरा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मगहर चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल ने सहयोगी कांस्टेबल कृष्ण नारायण गौंड, कांस्टेबल गिरिजेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार के साथ मिलकर बुधवार को कबीर चौरा मार्ग हाइवे काला गेट के पास से बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक बदमाश कूद कर भागने में सफल रहा। पूछताछ में पकड़े...