भभुआ, जुलाई 23 -- भभुआ। नवागत एसडीपीओ उमेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात एक होटल में छापेमारी की, जहां से कुछ युवक-युवती को बरामद किया गया है। पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि रात 8:00 बजे तक छापेमारी की जा रही है। पूछने पर उन्होंने बताया कि पूरब बस पड़ाव के पास खाना- खजाना होटल में छापेमारी चल रही है। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस सूचना की पुष्टि होने के बाद होटल में छापेमारी शुरू की गई। होटल कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। अखलासपुर बाइपास से बाइक की चोरी भभुआ। नगर थाना क्ष्ेात्र के अखलासपुर बाइपास रोड में तकिया पोखरा मां सती मंदिर के पास से बाइक की चोरी हो गई। उक्त मामले में अखलासपुर के अजीत कुमार ने एफआईआर नगर थाना में दर्ज करायी है। नगर थाने की पुलिस ...