औरैया, जुलाई 24 -- औरैया, संवाददाता। जालौन रोड स्थित एक होटल में बुधवार देर शाम पुलिस ने छापा मारकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से ताश की गड्डी, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। होटल संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि जालौन रोड पर एक होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम के साथ छापा मारा गया। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई, लेकिन सात लोगों को मौके से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मध्य प्रदेश के भिंड निवासी धर्मेन्द्र शाक्य, मनीष सिंह राजपूत, पंकज शाक्य, राहुल शाक्य और तिलक नगर औरैया निवासी कुलदीप दीक्षित, खानपुर औरैया निवासी शालू तथा सतेश्वर औरैया निवासी रजत पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने मौके से सात मोबाइल फोन, 52 ताश के प...