हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस, संवाददाता। अलीगढ़ रोड पर रुहेरी तिराहा स्थित पैराडाइज होटल में मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा। होटल में 20 लड़के लड़कियां संदिग्ध हालात में मिले। पुलिस सभी को थाने ले आई। पुलिस ने युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि पकड़े गये युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया। जिलेभर में होटलों के नाम पर खेल चल रहा है। इन होटलों में ज्यादातर होटल ऐसे हैं जहां पर युवक-युवतियां मिलने के लिए आते हैं। मंगलवार को पुलिस को शिकायत मिली कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी तिराहा स्थित होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इस पर सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायन ने पुलिस फोर्स के साथ पैराडाइज होटल में छापा मारा। पुलिस को होटल में संदिग्ध हालत में 12 युवक और आठ युवतियां मिलीं। पुलिस की छापेमारी से होटल में मौजूद युवक-...