टिहरी, जुलाई 15 -- पुलिस ने चम्बा और नरेंद्रनगर के होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सभी होटल और रिजॉर्ट संचालकों को यात्रियों की पूरी जानकारी और कर्मचारियों का सत्यापन विधिवत रूप से करने के निर्देश दिए। चम्बा सीओ महेश लखेड़ा और थानाध्यक्ष दिलबर नेगी के नेतृत्व में काणाताल के होटल और रिजॉर्ट में चेकिंग की गई, जबकि नरेंद्रनगर थाने के तहत एसएचओ संजय मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाकर होटल स्वामियों को अलर्ट करने का काम किया गया। अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए होटल चेकिंग में चेकिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...