बागेश्वर, नवम्बर 18 -- बागेश्वर। जिले में पुलिस ने यायायात के नियमों का पालन नहीं करने, सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 61 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।एसपी चंद्रशेखर घोडके ने गत दिनों समीक्षा बैठक में पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए थे कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाएं और लापरवाही पर कार्रवाई करें। पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सक्रियता से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, बिना कागज़ात और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 41 लोगों के विरूद्ध एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...