रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 'ऑपरेशन कालनेमि के तहत 66 संदिग्ध पीर-फकीरों को हिरासत में लिया है। इन पर कथित आपराधिक प्रवृत्ति के और भोली भाली जनता से शारीरिक, मानसिक शोषण करने और झांसा देकर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से इन संदिग्ध पीर-फकीरों को हिरासत में लिया है। इन पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिह्नित किया है जो सीमावर्ती जिलों रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के कई अन्य जिलों से आकर ऊधमसिंह नगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। उनके विरुद्ध भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी ऊधमसिंह नगर में ऐसे पीर और बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिन पर बलात्कार और अनहोनी ह...