गोपालगंज, मई 31 -- - सिधवलिया से सुरेन्द्र यादव नामक दूसरे शख्स को कर लिया गिरफ्तार - खुद को निर्दोष बताए जाने के बाद भी पुलिस ने अठारह घंटे हाजत में रखा गोपलगंज, हमारे संवाददाता। सिधवलिया थाना पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार को वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम ने नाम की समानता के चलते एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़ लिया और 18 घंटे तक हाजत में बंद रखा। मामला तब खुला जब कोर्ट में पेशी के दौरान असली पहचान सामने आई। कोर्ट ने पुलिस की गलती पर फटकार लगाई और बेगुनाह को रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस हसनपुर गांव से एक एनबीडब्ल्यू वारंटी सुरेंद्र यादव, पिता-घरभरन यादव को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन, वल्दियत की पुष्टि किए बिना उसी गांव के एक अन्य सुरेंद्र यादव, पिता-इन्द्रासन यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सुरेंद्र यादव पूरी रात ...