गया, जून 1 -- बहेरा थाना की पुलिस टीम ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना गेट के समीप से बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिले के हन्टरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव के बिटू कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बहेरा थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम थाना गेट के समिप रूटीन वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी क्रम में एक बाइक सवार को जांच के लिए रूकवाया गया। इसी दौरान पुलिस को अपनी और आता देख उक्त बाइक सवार भागने लगा जिसे खदेड़कर कर बाइक सहित पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उसने अपने आप को हन्टरगंज थाना के कोबना गांव का बिटू कुमार के रूप में पहचान बताया। पुलिस ने बाइक पर रखे उसके बैग की जब जांच की तो उसमें से एक दे...