नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- कुणाल हत्याकांड नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सीलमपुर इलाके में नाबालिग कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है। आरोपियों में साहिल, सोहेब, नफीश, अनीश, जाहिदा, विकास और दो नाबालिग शामिल हैं। सोहेब, नफीश, अनीश, जाहिदा और विकास ने हत्या आरोपियों को भगाने और छिपने में मदद की थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों की मदद से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की को‌शिश कर रही है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 17 अप्रैल को शाम 7:38 बजे सीलमपुर इलाके के जे-ब्लॉक में एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। परिवार के सदस्य घायल को अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक कुणाल के परिजनों के बयान पर केस दर्जकर जांच शुरू की। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीलमपुर थाने के अ...