दुमका, जनवरी 12 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति के तहत कारोबारियों एवं पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हंसडीहा सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की। बैठक में हंसडीहा बाजार के ज्वेलर्स दुकानदारों एवं बड़े कारोबारियों ने भाग लिया। विशेष रूप से हाल में हुई लूट की घटना पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अपराध से बचाव को लेकर सावधानी बरतने पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं है, लेकिन आपसी सहयोग से इसमें निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है। थाना प्रभारी ने कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पहले से लगे कैमरों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। पुलिस ने बताया...