कटिहार, जून 11 -- मनिहारी नि स स्मैक का कारोबार अब मनिहारी के बाजार में भी जोड़ पकड़ने लगा है। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत विशेष छापामारी कर नगर के नया टोला वार्ड दो मारालाईन से एक व्यक्ति अमरनाथ महतो को स्मैक का छोटा छोटा बारह पुरिया के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मारालाईन से अमरनाथ महतो को 05 और 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से स्मैक के अलावे इलेक्ट्रॉनिक नापतौल मशीन, ऐल्यूमिनियम फॉयल का खुला बंडल भी जप्त किया गया है । कारवाई मे एसआई नीरज कुमार निराला, रामरतन राम,अंजनी कुमार तथा हरीशंकर सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...