बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- थाना अहमदगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में गश्त करने के दौरान बुधवार को ग्राम पूठरी जाने वाले रास्ते पर सार्वजनिक मार्ग पर दो लोग पैसे रख कर सट्टा लगाकर रास्ता रोककर दो ट्रैक्टरों को आपस में बांधकर एक दूसरे के विपरीत दिशा में खीच रहे थे। जिससे दोनों ट्रैक्टरों के टायर स्लिप हो रहे थे। जिससे दोनों ट्रैक्टरों के स्लिप होने व टूचेन टूटने से सार्वजनिक मार्ग से आने जाने वाले लोगों व वहां मौजूद व्यक्तियों के जीवन को खतरा होने की प्रबल सम्भावना थी। मौके पर पुलिस टीम द्वारा एक ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। दूसरे ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने अपने नाम यतेन्द्र पुत्र फते सिंह निवासी ग्रा...