लातेहार, जुलाई 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सौ लिटर से अधिक महुआ शराब को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजारटांड़ में छापेमारी कर सौ लीटर से ऊपर अवैध महुआ दारू जब्त कर नष्ट कर दिया। पुलिस की आने के सूचना पर अवैध विक्रेता मौके से फरार हो गए। इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...