चक्रधरपुर, मार्च 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनुवा रोड से पुलिस ने अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। वहीं जांच को लेकर खनन विभाग को सूचना किया है। बालू माफिया के विरोध में सोमवार की रात पुलिस ने क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया, इस क्रम में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस थाना ले आई। यह दोनों अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर सोनुवा की ओर से आ रही थी, तभी रात को पुलिस सोनुवा रोड से पकड़ लिया। सोमवार की रात्रि चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया। इसमें चालक को भी पकड़ कर रखा है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप है। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने इस संबंध में बताया कि खनन विभाग को आगे की कार्रवाई ...