लातेहार, सितम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार की रात आठ बजे बाजार में व्यवसायियों के साथ बैठक की। थानेदार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवसायियों के साथ चर्चा की। थानेदार ने व्यवसायियों को प्रतिष्ठानों के सामने पर्याप्त लाइट और सीसीटीवी लगाने के लिए कहा। ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके। उन्होंने सड़क को अतिक्रमण नहीं करने और बड़ा माल वाहकों का प्रवेश नहीं होने की भी हिदायत दी। व्यवसायियों ने डीएमएफटी फंड से चौक -चौराहों पर सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है। दुकानदारों ने आवारा पशुओं से भारी परेशानी होने से उन्हें अवगत कराया और पशु पालकों को चिन्हित करने पर जोर दिया। बैठक में सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी, दीपक राज ,बिरेन्द्र ठाकुर, विवेक आदि कई दुकानदार मौजूद थे।...