गया, अक्टूबर 24 -- गया जी पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोली का जबाब गोली से देते हुए बैरागी के सुबाब हत्या कांड के मुख्य आरोपित बंटी पासवान को ठोक दिया। हालांकि पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। इसके कारण वह बच गया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें पुलिस की दो गोली बदमाश बंटी पासवान के दोनों पैरों में लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस कस्टडी में मगध मेडिकल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सुबाब हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपित नीतीश उर्फ बिल्ला व रोहित उर्फ मुंडी को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि हत्याकांड के आरोपित गुरारू थाना क्षेत्र ...