बागपत, अगस्त 3 -- दोघट थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाए जा रहे भारी मात्रा में तैयार सुतली बम पकड़े। पुलिस ने पिकअप सवार तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनका चालान कर दिया। दोघट थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक महिंद्रा पिक अप गाड़ी में पटाखे भरकर कहीं ले जा रहे है। पुलिस ने गांगनौली गांव के पास पटाखों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, गाड़ी में सुतली बम से भरे 48 बोरे मिले। गाड़ी को पकड़ कर सब इंस्पेक्टर प्रियांशु पुलिस टीम के साथ दोघट थाने लाए। बताया कि दोघट निवासी शाहरुख, अजीम तैयार पटाखों को किराए की गाड़ी के जरिए गैर जनपद ले जा रहे थे। गाड़ी चालक बिजेंद्र निवासी पुसार को भी पकड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को गिरफ्तार करते हुए उनका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...