देहरादून, दिसम्बर 4 -- दून समग्र विकास अभियान से जुड़े लोगों ने काठ बंगला बस्ती में कई परिवारों को बेदखली का नोटिस भेजने पर आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को गांधी पार्क से सीएम आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने उनको कालीदास रोड पर ही रोक दिया। एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए सीएम हाउस बुलाया गया। यहां जन संपर्क अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बेदखली के नोटिस रद करवाने की मांग की है। ज्ञापन में 2018 के अधिनियम के धारा 4 का जिक्र करते हुए कहा कि 11 मार्च 2016 से पहले रह रहे लोगों पर हटाने की कार्यवाही नहीं की जा सकती है, लेकिन एमडीडीए की ओर से काठ बंगला बस्ती में कई परिवारों को 15 दिन के अंदर घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। नोटिस में भी इस बात को स्वीकारा गया है कि यह निवासी 11 मार्च 2016 से पहले रह रहे ...