झांसी, दिसम्बर 15 -- सर्वेलंस टीम और सीईआईआर पोर्टल की तकनीकी ताकत ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। जनपद झांसी में गुमशुदा और खोए हुए 203 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी गई है। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत सुपुर्द किए गए। जैसे ही लोगों को अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिले, पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और खुशी साफ नजर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...