मुजफ्फर नगर, जुलाई 30 -- कोतवाली पुलिस ने सीआरपी जवानों के साथ नगर में फलैग मार्च निकाला। मार्च के दौरान नगर के लोगों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालो को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। पिछले दिनों से कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ड्रोन की अफवाह को देखते हुए बुधवार को कोतवाल ब्रजेश कुमार ने पुलिस व सीआरपी जवानों के साथ नगर मे फलैग मार्च निकाला। मार्च कोतवाली से शुरू होकर नगर के बिददीवाडा बाजार, बडा बाजार, ढाकन चौक, जीटी रोड से होते हुए नगर की प्रमुख गलियों से निकाला गया। मार्च के दौरान कोतवाल ने क्षेत्र को लोगों से कहा कि कही पर कोई भी माहौल खराब न करने का प्रयास करे। अगर कहीं पर कोई संदिग्ध नजर आता है तो उसकी पुलिस को सूचना दी। आसमान में उड रहे ड्रोन को लेकर कहा कि ये सब अफवाहे चल रही है। कही पर कोई...