भभुआ, जुलाई 21 -- पहले भी नगर थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को भिजवा चुकी है जेल पूर्व में धराए बदमाशों के पास पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक की थी जब्त (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिपाही लूटकांड के तीसरे आरोपित को नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित संदीप कुमार नगर थाना क्षेत्र के मोकरी गांव का निवासी है। पुलिस द्वारा उसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व भी इस मामले में दो आरोपितों मोकरी के सरदार पटेल व सोनहन के इटाढ़ी निवासी राकेश कुमार को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। जिला पुलिस के जवान शेषनाथ चौबे के साथ लूटपाट करने वाले पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एटीएम, आठ सौ रुपया व पर्स बरा...