हरिद्वार, जून 28 -- आगामी कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने सिडकुल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ गोष्ठी आयोजित की। पुलिस कार्यालय सभागार में एएसपी जितेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों से संवाद करते हुए उन्हें कांवड़ मेले के दौरान भारी वाहनों के संचालन हेतु तैयार किए गए रूट प्लान की जानकारी दी। उन्होंने इंट्री और एग्जिट प्वाइंट के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि सभी ट्रांसपोर्ट संचालक अपने चालकों को रूट डायवर्जन और यातायात नियमों की जानकारी पूर्व में ही दे दें ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने ट्रांसपोर्ट यूनियन से अपेक्षा जताई कि वे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएंगे। गोष्ठी में सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, निरीक्षक यातायात संदीप सिंह नेगी, ...